- उज्जैन, न्यूज़, शहर

सृष्टि सेवा संकल्प संस्था द्वारा सियाराम वृक्ष का किया रोपण

Spread the love

उज्जैन /विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में सृष्टि सेवा संकल्प  मध्यप्रदेश द्वारा ऑनलाइन अभियान चलाया गया। भगवान के अवतारों में विवाह सिर्फ़ भगवान राम का हुआ है। आदर्श दाम्पत्य जीवन कैसा होना चाहिए ये प्रेरणा हमें उनसे मिलती है। भगवान सीताराम जी के विवाह की वर्षगाँठ पर भोपाल से स्वदेश के प्रधान सम्पादक श्री अक्षत जी शर्मा, इंदौर से डॉ. संगीता जी तोमर, इंदौर से जिला खाध आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन जी मारू सहित विभिन्न ज़िलों के लगभग 50 से अधिक सामाजिक व प्रतिष्ठित बंधुओं द्वारा ऑनलाइन video के माध्यम से “विवाह पंचमी” के अवसर दम्पत्तियों द्वारा युगल वृक्षों का रोपण कर भगवान सीताराम जी के चरणों में भावांजलि अर्पित कर सुखमय दाम्पत्य जीवन की प्रार्थना करने एवं वृक्ष को *सियाराम वृक्ष* नाम देने का आह्वान किया गया।

सृष्टि सेवा संकल्प के माध्यम से इंदौर, धार, बुरहानपुर, शाहपुर, नेपानगर, पीथमपुर, मंदसौर, रतलाम, जावरा, उज्जैन, देवास, भोपाल, गुना, मुरेना, ग्वालियर, भिंड, नर्मदापुरम, गाडरवाड़ा आदि स्थानों पर दम्पत्तियों द्वारा युगल वृक्ष का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में सृष्टि सेवा संकल्प के कार्यकर्ता व समाज बंधुओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

और साथ ही इस शुभ अवसर पर सृष्टि सेवा संकल्प उज्जैन इकाई कार्यालय का उद्धाटन 127, साईं विहार कॉलोनी में उज्जैन इकाई संयोजक श्री हिमांशु जी व्यास के परिवार द्वारा तुलसी के पौधे के समक्ष दीपप्रज्वलन व पूजन कर किया गया। इस शुभ अवसर पर सृष्टि सेवा संकल्प के मार्गदर्शक(प्रचारक) आदरणीय श्री प्रशांत जी गुप्ता, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र  विश्वकर्मा, उज्जैन इकाई के कार्यकर्ता अंकित  सोनी, संदीप  जाट, अर्जुन  परमार, रिंकु  चौधरी, धीरेंद्र  जाट सहित अन्य समाज बंधु भी उपस्थित थे।
कार्यालय कार्य व कार्यकर्ताओं का केंद्र बिंदु होता है।