- इंदौर, धार्मिक, शहर

संस्कार ही संसार से मुक्ति का कारण है

Spread the love

इंदौर /जीवन उनका धन्य है जो पंच परमेष्ठी की शरण में है संस्कार ही संसार से मुक्ति दिलाता है , जिसकी विशुद्धि जितनी होती है उसको उतना बड़ा फल मिलता है सन्मति स्कुल में संयोगितागंज दिगम्बर जैन अतिशय क्षैत्र पंचायती मंदिर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव के अंतर्गत मुनि श्रीआदित्यसागरजी महाराज ने प्रवचन में व्यक्त किये उन्होंने कहा कि जीवन में तीन कार्य अवश्य करना चाहिए सपरिवार सम्मेद शिखर की वंदना , सिद्धचक्र महा अनुष्ठान में इंद्र बनकर पूजा करना और पंचकल्याणक में किसी भी पद पर सुशोभित होकर याग मंडल विधान करना ,पंडित अनेकांत शास्त्री ने कहा की एक पाषाण को पंचकल्याणक की क्रिया और अनुष्ठान द्वारा पूजनीय मूर्ति बना दिया जाता है , पुण्य सबके हिस्से में नहीं आता जो सत्संग में है वह पुण्य शाली जीव है हम आदिनाथ के वंशज हैं भरत बाहुबली के वंशज हैं और महावीर के अनुयाई हैं , अयोध्या को राजा भगवान आदिनाथ जिनके भरत बाहूबली आदि 101 पुत्र एवं दो पुत्री ब्राह्मी और सुंदरी थी उन्होंने मानव को जीवन कैसे जिया जाए यह सिखाया था भगवान आदिनाथ के चरित्र से अपने आप को जोड़ो तो हम भी पुणे आश्रम करते हुए उच्च स्थान को प्राप्त कर सकते हैं
इस अवसर पर सन्मति वाणी पत्रिका का विमोचन संपादक जयसेन जैन , अमित कासलीवाल , डॉक्टर जैनेंद्र जैन , सुशीला सालगिया, संजीव जैन संजीवनी , सुरेश जैन ने मुनि संघ के सानिध्य में विशेष अतिथि मुकेश पाटोदी से कराया ज्योतिषाचार्य एमके जैन ने बताया कि सोमवार 28 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे राजा नाभिराय का राज्याभिषेक , राज्यव्यवस्था , राजाओं का आगमन , देवी नीलांजना का नृत्य एवं वैराग्य उत्पत्ति , लोकांतिक देवो का आगमन , दीक्षा वन की ओर प्रस्थान तत्पश्चात दीक्षा कल्याणक के संस्कार होंगे।


12:00 बजे अधिवासना , तिलकदान , मुखोद्घाटन , नैनो मिलन, सूरिमंत्र , प्राण प्रतिष्ठा के बाद केवल ज्ञान की उत्पत्ति होगी 3:00 बजे समवशरण की रचना मुनिश्री द्वारा दिव्य देशना एवं ज्ञान कल्याणक मनाया जाएगा 6:00 प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।