- इंदौर, उज्जैन, न्यूज़, शहर

तीन इंदौरी युवक कार से गांजे की तस्करी करते धराए

Spread the love

क्राइम ब्रांच की टीम को मिली सफलता, प्रकरण में जीवाजी गंज पुलिस कर रही है जांच

उज्जैन/ क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर जीवाजी गंज पुलिस के साथ टीम ने ऋण मुक्तेश्वर मार्ग से एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली तो कार की सीट पर रखे हुए दो बोरी से करीब 20 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर या पता लगा रही है कि वह गांजे की यह खेत कहां से लेकर आए हैं और उज्जैन में किस मादक पदार्थ के तस्कर को देने आए हैं।


यह विदित रहे कि नशा मुक्ति के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा इन दिनों विशेष मुहिम के अंतर्गत नशीले पदार्थों की धरपकड़ की जा रही है। तीनों आरोपियों की घेराबंदी करने में क्राइम ब्रांच प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा थाना जीवाजीगंज निरीक्षक गगन बादल, सउनि तवरसिंह केलवा, प्रआर हरिसिंह, प्र. आर रविन्द्र, आर श्याम आर मनीष, आर सुनिल व आर दीपक, क्राईम टीम उनि संजय यादव, उनि प्रतीक यादव, प्र.आर रूपेश प्र आर कुलदीप, प्र.आर कृपाशंकर आर कपील, आर अंकित, आर बलराम, आर अनीस व आर जितेन्द्र सैनिक जुक्ति नकुर आदि की सराहनीय भूमिका रही