- उज्जैन, धार्मिक, न्यूज़, विडियो, शहर

कॉलोनी निवासियों के बीच मंदिर को लेकर हुआ विवाद, शिवलिंग को उखाड़ा

Spread the love

उज्जैन/ नागझिरी थाना अंतर्गत शिवांश वैली कॉलोनी मैं आज उस समय विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब कॉलोनी के कुछ लोगों ने मिलकर मंदिर के ओटले से शिवलिंग को गेती सब्बल की मदद से उखाड़ दिया। इस घटना के बाद कॉलोनी के रहवासी एकत्रित हो गए सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी यहां पहुंच गए जिनके द्वारा मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाले 3 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
इस घटना के संबंध में क्षेत्रीय निवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर को लेकर पिछले कुछ दिनों से राहुल शर्मा कुशल पवार तथा नरेंद्र पवार के द्वारा विरोध किया जा रहा था। आरोपियों का कहना था कि मंदिर को दूसरे वाले बगीचे में स्थापित किया जाए जिस पर कॉलोनी के लोगों की सहमति नहीं बन पाई तब नरेंद्र कुशल पवार और राहुल शर्मा ने एकमत होकर गेती सब्बल से ओटले पर विराजित शिवलिंग को उखाड़ दिया और एक तरफ रख कर चले गए। जैसे ही यह खबर कॉलोनी के निवासियों के बीच फैली उनमें आक्रोश पनप गया इसी बीच हिंदू संगठन बजरंग दल के पदाधिकारी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाने हेतु नागझिरी थाने पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक पिंटू कौशल महेंद्र सिंह बघेल राकेश कटारिया कमल पंड्या शशांक सेन अनिल परिहार दिनेश मालवीय सनी मालवीय लाला ठाकुर शुभम माली नीरज सिसोदिया विशाल गुर्जर दीपक माली छोटू माली राहुल माली सहित कॉलोनी के हरनाम सिंह चंदेल दर्शन वर्मा रेणुका वर्मा संध्या शर्मा डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह चंदेल सौरभ कदम संजय परिहार आदि उपस्थित थे। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है