- उज्जैन, न्यूज़, शहर

वाणिज्य अध्ययनशाला में प्रवेशोत्सव के साथ प्रेरणात्मक व केरियर पर व्याख्यान संपन्न

Spread the love

*विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई*

*जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि समय के साथ और मजबूत होती है : सीएस खंडेलवाल*

उज्जैन। जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती बल्कि समय के साथ और मजबूत होती है आज वक्त कैसा भी हो पर वह बदलता जरूर है। जरूरत है आपके वर्तमान प्रयासों की। आपके वर्तमान की मेहनत और समर्पण भविष्य की दशा -दिशा को निर्धारित करती है।
उक्त उद्गार सीएस रोहित खंडेलवाल ने वाणिज्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय कंपनी सचिव संस्थान एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सहयोग से स्वर्ण जयंती हॉल, माधव भवन में नए विद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव के अवसर पर आयोजित प्रेरणात्मक एवं केरियर व्याख्यान के तहत व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे ने कहां कि जिस विश्वविद्यालय का इतिहास इतना गौरवशाली रहा है आज से आप उसके अभिन्न अंग हो गए हैं, जहां कृष्ण ने 64 कला सीखी उस स्थल पर आप शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। आपने कहा कि आज का शिक्षक मेंटर की भूमिका में है। इस अवसर पर आइसीएसआई इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस अरविंद कुमार मीणा एवं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के वरिष्ठ सलाहकार हरबिंदर सिंह सोखी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फाइनैंशल सिक्योरिटी आपके भावी जीवन को आत्मनिर्भर बनाती है।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. एस.के. मिश्रा ने व्यक्त किये।अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष मेहता ,डॉ नागेश पाराशर, डॉ परिमिता सिंह, डॉ अनुभा गुप्ता, डॉ कायनात तवर, डॉ नेहा माथुर, डॉ नेहा वर्मा, डॉ निधि चौहान एवं छात्र प्रतिनिधि आदर्श चौधरी,रितिक मोड़, राज मेहता व तरुण परिहार ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों से खचाखच भरे स्वर्ण जयंती हॉल में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन को- कन्वीनर डॉ रुचिका खंडेलवाल व डॉ टीना यादव के निर्देशन में किया गया एवं आभार कोऑर्डिनेटर डॉ शैलेंद्र कुमार भारल ने व्यक्त किया।