- Uncategorized, उज्जैन, न्यूज़, शहर

कौशल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

उज्जैन/ जन शिक्षण संस्थान द्वारा उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे सी.ई.ओ. जिला पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि शिव मालवीय संभाग समन्वयक जन अभियान परिषद, रश्मि राजपूत डायरेक्टर प्रदान बायोटेक, आभा मेहता लाइफ मैनेजमेंट कोआर्डिनेटर, दीपिका सोलंकी ग्राहक पंचायत महासंघ की जिला अध्यक्ष, नितिन बिजापारी जिला सचिव, सभी अतिथियों का निदेशक अनिता सक्सेना द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही सभी को अध्यक्ष द्वारा प्रतीक चिन्ह के स्वरूप में मोमेंटो दिए गए। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। सरस्वती वंदना, गणेश वंदना हितग्राहियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। कौशल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में सभी विभिन्न स्थानों के हितग्राही उपस्थित हुए इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन, ट्रेडिशनल स्नेक, क्रोशल लेस ट्रेलर, सिक्योरिटी गार्ड आदी ग्राम खाचरौद, बिहार, घट्टिया, पानबिहार, महिदपुर, ताजपुर, कानीपुरा, पंवासा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से उपस्थित हुए। हितग्राहियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सफल हितग्राहियों द्वारा उन्हीं की कहानी उन्हीं की जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत अपने-अपने सफलता की कहानी सुनाई गई और सभी ने कहा कि हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे लिए भी इस तरह से दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। यह प्रमाण पत्र नहीं ऐसा लग रहा है हमें डिग्री मिल रही है और भारत सरकार ने जो हमें सम्मान दिया है उससे हम बहुत खुश हैं। हमें ऐसा लग रहा है कि हमारा सम्मान जमीन से उठकर आसमान तक पहुंच गया है। आज का दिन हम अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे। सभी हितग्राहियों ने दीक्षांत समारोह में बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। संचालन लेखापाल वीणा वादिनी ने किया। आभार प्रदर्शन दिलीप सिंह चावड़ा ने किया। सभी रंगारंग कार्यक्रमों की व्यवस्था अनिता पंवार, कुलदीप सिंह देवड़ा, नीलेश बोरासी देख रहे थे तथा सुनील कछोटीया, नाथूराम वर्मा सभी को भोजन प्रदान कर रहे थे। प्रशिक्षिका, जानकी माथुर, विद्या पांचाल, कल्पना शाह, सीमा शर्मा, शीतल देवड़ा, तेजू लाल, आरती परमार, दीपिका दशोरा, प्रियंका शर्मा, सपना, रिजवाना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक हितग्राही उपस्थित थे।