- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन के संजय कोठारी प्रांतीय महामंत्री नियुक्त

Spread the love

*वीरेन्द्र गोलेचा उत्कृष्ट लेखन के पुरस्कार से सम्मानित*

उज्जैन, अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद का 64 वाँ दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन झाबुआ नगर में गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहेब एवं साधु साध्वी वृंद की निश्रा में संपन्न हुआ। नवयुवक परिषद के साथ ही इससे संबंधित संस्था अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद, तरुण परिषद, बहु परिषद एवं बालिका परिषद का संयुक्त अधिवेशन हुआ जिसमें देश के विभिन्न शहरों की ढाई सौ शाखाओं मै से 154 शाखाओं के 5000 सदस्य शामिल हुए।
उज्जैन विधायक पारस जैन ने भी इस दो दिवसीय अधिवेशन में कार्यकर्ता की तरह सम्मिलित होकर पांचों सत्रो में पूरा समय अपनी उपस्थिति प्रदान की एवं अपने ओजस्वी उदबोधन द्वारा सभी सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया । विधायक पारस जी जैन के परिषद के प्रति समर्पण भाव के लिए इन्हें परिषद का राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया ।
उज्जैन के संजय कोठारी को तीस वर्षों से सतत परिषद के प्रति किए गए सेवा कार्य को देखते हुए गच्छाधिपति द्वारा इन्हें आगामी तीन वर्षो के लिए मध्यप्रदेश प्रांत का महामंत्री घोषित किया गया। उज्जैन परिषद के कार्यक्रमों को समाचार के रूप में प्रस्तुत कर परिषद का गौरव बढ़ाने पर वीरेन्द्र गोलेचा को सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट लेखन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नितेश नाहटा ने बताया कि इस अधिवेशन में उज्जैन शाखा अध्यक्ष हुकुम चोरड़िया द्वारा उज्जैन शाखा का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर प्रस्ताव दिए गए ।तरुण परिषद अध्यक्ष अभिषेक सकलेचा, महिला परिषद अध्यक्ष आशा खाबिया एवं बहू परिषद की जूली गोलेचा द्वारा तरुण, महिला एवं बहू परिषद द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर उपलब्धियां बताई गई। प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर केंद्रीय कार्यालय से संपर्क के क्षेत्र में नवयुवक परिषद को एवं धार्मिक शिक्षा के कार्यों का पुरस्कार तरुण परिषद को मिला। विनम्र धारीवाल, मनोज कटारियां, रोहित कोठारी, संयम नाहटा, विजय राठौड़, रोमिल जैन, सिद्धार्थ मेहता, तरुण पुगलिया एवं प्रफुल्ल लोढ़ा द्वारा सभी नवीन पदाधिकारियों का बहुमान किया गया ।
पार्षद चयनित होकर एमआईसी सदस्य बनने पर रजत मेहता का बहुमान रतलाम विधायक चेतन्य कश्यप एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। महिला परिषद की सरला जी मेहता, शांति जी मेहता,पिस्ता जी मेहता, सुमन जी कोठारी एवं राजुल जी पगारिया भी सम्मिलित हुए।