- उज्जैन, न्यूज़, शहर

ग्रामीण महिलाएं करेगी बैंकिंग सेवा का विस्तार

Spread the love

उज्जैन/ भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा जिले के अग्रणी बैंक – बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान – बैंक ऑफ इंडिया मक्सी रोड उज्जैन में चल रहे 06 दिवसीय बैंक मित्र प्रशिक्षण ( एक ग्राम पंचायत एक बैंक सखी अभियान के अंतर्गत ) का समापन गत दिवस 12 सितंबर को आर सेटी संस्थान उज्जैन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन सुश्री अंकिता धाकरे थीं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक माइक्रो फाइनेंस श्रीमती कंचन कड़वे भी उपस्थित थीं। सुश्री धाकरे ने आर सेटी संस्थान का भ्रमण भी किया। उन्होंने प्रशिक्षण गतिविधियों तथा संस्थान की व्यवस्थाओं पर हर्ष व्यक्त किया।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा उनका मार्गदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

इस अवसर पर आर सेटी संस्थान के फैकल्टी सदस्य प्रवीण सक्सेना , शिल्पा निगम तथा कार्यालय सहायक कपिल वर्मा , संदीप जैन , कृष्णा शर्मा उपस्थित थे ।