- इंदौर, न्यूज़, शहर

आप पार्टी का इंदौर जिला वालिंटियर मेपींग प्रोग्राम सम्पन्न

Spread the love

जनता की जरुरत का ध्यान रखना होगा कार्यकर्ताओं को.
आनंद जैन इंदौर
इंदौर/ आम आदमी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे वालिंटियर मेपींग प्रोग्राम “कार्यकर्ता संवाद” के तहत इंदौर जिले के आयोजन किया गया। इसमें आप नेता कमल गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि कार्यकर्ता जनता की जरुरत बने तो जनता जरुर साथ आयेगी।अपने मित्रों स्नेहीजनों व रिस्तेदारो को पार्टी से जोड़े। जनता की समस्यायों को हल करें।वरिष्ठ अभिभाषक व गांधीवादी नेता अनिल त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं के बीच सम्बन्ध स्थापित करने कम खर्च पर आयोजन करने पार्टी विचारों को समझने समझाने पर जोर दिया।जिला अध्यक्ष डा.पियुष जोशी ने स्थानीय समस्या से जुड़ने पर बल दिया। वास्तविक स्थिति को आंकड़ों के साथ जनता को रुबरु करवाने के प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। इन्दौर ज़िला पार्टी प्रभारी
श्याम वर्मा भोपाल ने वालिंटियर डाटा का महत्व बताया। जिला ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शर्मा ने क्वालिटी वर्क पर ध्यान देने की बात कही । महिला प्रभारी दिपाली गौड़, युवा ईकाई के अक्षय जैन, विधानसभा प्रभारी गण राधेश्याम धीमान ,नरेन्द गुप्ता,सतीश शर्मा, साजीद खान, विक्रमसिंह गेहलोत, गोकुल सिंह, खरे सविता यादव लक्ष्मी, अजयसिंह, जयप्रकाश घावरी आदि ने भी सम्बोधित किया। वालिंटियर मेपींग प्रोग्राम पर जिला उपाध्यक्ष सतीश मलिक ने उद्बोधन दिया।स्वागत जिला सचिव मनोज यादव ने किया‌। स्वागत भाषण राकेश उपलव्दियां ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश सोनी ने किया।आभार कोषाध्यक्ष सुमित जाजू ने माना।