- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

घर की वेस्ट सामग्री से तैयार की भगवान केदारनाथ की मनमोहक झांकी

Spread the love


उज्जैन में गणेशोत्सव अपने चरम पर है बच्चों के द्वारा दस दिवसीय गणेशोत्सव पर झांकियां बनाई जाती है जिसे सभी परिवारों द्वारा सराहा जाता है लेकिन कुछ वर्षो से पढ़ाई का बोझ बड़ने व मोबाइल, कंप्यूटर , सोशल मीडिया आदि कारणों से बच्चे इन सांस्कृतिक आयोजन से दूर होते जा रहे है किंतु कुछ परिवारों द्वारा अपने बच्चों को इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़े रखने के लिए प्रेरित भी करते हुए सहयोग भी करते है । भागसीपुरा निवासी जितेंद्र मुखिया ( दुबे ) व श्रीमती छाया दुबे की बेटी आशिता दुबे ने इस दस दिवसीय गणेशोत्सव में अपने घर में केदारनाथ महादेव की बेहद मनोहारी झांकी का निर्माण किया इस झांकी का अहम पहलू यह की घर में ही रखे वेस्ट से इस झांकी का निर्माण किया गया है इतनी सुंदर झांकी के निर्माण में बमुश्किल लगभग पांच सौ रुपए का खर्च आया है।