- उज्जैन, न्यूज़, शहर

महिला सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

उज्जैन/ कार्ड संस्था उज्जैन में जेंडर जागरूकता कार्यक्रम तथा महिला सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ए प्लस सिक्योरिटी एन्ड फायर एजेंसी जो कि हमारे ट्रेनिंग संस्था है उनके मैनेजर – अनिल भट्ट ,वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती आभा शर्मा,सायबर क्राइम से एस आई रीमा यादव,रिटायर्ड डी एस पी इंदौर तथा लायन्स क्लब उज्जैन के सदस्य री दुबे ,महाकाल सिक्योरिटी एजेंसी की संचालक श्रीमती शुक्ला ,हाईकोर्ट एडवोकेट एस एस सोनी,महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमीला यादव उज्जैन,आत्मरक्षा प्रशिक्षक करुणा शितोले शेफाली जैन परियोजना समन्वयक अमृता चतुर्वेदी तथा कार्ड संस्था का अन्य स्टॉफ भी उपस्थित रहा। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं व प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। कुल 20 महिलाएं इसके अंर्तगत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।