- उज्जैन, धार्मिक, शहर

राणी सती दादी जी की दो दिवसीय भागवत कथा कल से

Spread the love

उज्जैन/ अग्रवंशीय वूमेंस क्लब के द्वारा आयोजित राणी सती दादी जी की दो दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ कल दोपहर 2:00 बजे स्थानीय शगुन गार्डन राम घाट पर कवि उज्जवल अग्रवाल के मुखारविंद से होगा
उक्त जानकारी अग्रवंशीय वूमेंस क्लब की संस्थापिका श्रीमती रितु मयूर अग्रवाल ने देते हुए बताया कि दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ कल 28 अगस्त को होगा। जिसमें दादी जी की भागवत कथा के साथ कोलकता विश्व विख्यात झांकियां और भजन की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। कल से आरंभ होने वाले भागवत कथा के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अनंतानंद महाराज हरिद्वार तथा विशेष अतिथि के रूप में देवास की महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल उपस्थित रहेगी।
कल 28 अगस्त को दादी जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा तथा कठपुतली नृत्य मुख्य आकर्षण होगा इसके अलावा 13 सतियों के प्राकट्य एवं पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनो के लिए स्वल्पाहार तथा छप्पन भोग की महा प्रसादी वितरित की जाएगी। 29 अगस्त भागवत कथा के दूसरे दिन दादी जी का विवाह उत्सव, चुनरी उत्सव मनाया जाएगा। इस दिन मुख्य आकर्षण शिव आराधना का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात छप्पन भोग भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश उषा बंसल अध्यक्ष केंद्रीय समिति इंदौर तथा विशेष अतिथि अशोक रचना बंसल होंगे। आयोजन समिति ने सभी अग्र बंधुओं से निवेदन किया है कि वह राणी सती दादी जी की भागवत कथा का धार्मिक लाभ लेकर कार्यक्रम को सफल बनावे