- उज्जैन, न्यूज़, शहर

लोकायुक्त पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड के बाबू को 10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Spread the love

उज्जैन/ मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड सोसायटी मै नामांतरण प्रकरण के लिए देवास जिला न्यायालय में पदस्थ राहुल दांगी नामक व्यक्ति से हाउसिंग बोर्ड के बाबू मुकुंद मालवीय के द्वारा ₹20000 की रिश्वत पिछले कई दिनों से मांगी जा रही थी। बताते हैं कि राहुल दांगी ने 1200000 रुपए कीमत का एक मकान खरीदा है जिसके नामांतरण के मामले में भ्रष्ट बाबू के द्वारा राहुल को परेशान किया जा रहा था। रिश्वत की राशि को लेकर 1 सप्ताह से इन के बीच चर्चा चल रही थी कल शाम को ₹10000 की रिश्वत देने की बात तय होने पर आज सुबह 10:30 बजे के करीब रुपए हाउसिंग बोर्ड ऑफिस में ही बाबू मालवीय ने मंगाए थे। इस आशय की शिकायत मय प्रमाण के लोकायुक्त पुलिस को राहुल दांगी ने की तो फरियादी को रिश्वत की राशि देने के लिए आज ₹10000 की राशि दी गई साथ ही लोकायुक्त पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के बाहर टीम को तैनात किया था जैसे ही फरियादी ने रिश्वत की राशि दी और लोकायुक्त पुलिस को इशारा किया वैसे ही टीम ने रिश्वतखोर बाबू को दबोच लिया उसके कब्जे से रिश्वत में ली गई राशि बरामद की है। विदित रहे कि लोकायुक्त पुलिस के द्वारा निरंतर इस तरह की कार्रवाई किए जाने के बाद भी रिश्वतखोरी के मामलों में कोई कमी नहीं हो रही है।