- ज्योतिष

मानव जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान ऐनर्जी हीलिंग से संभव

Spread the love

आज की व्यस्तता भरे जीवन की आपाधापी में प्रत्येक व्यक्ति कुछ इस तरह उलझा हुआ है वह अपने जीवन के सपनों को साकार करने में अपने आप को बड़ा असमर्थ महसूस करता है लेकिन कभी उसने विचार नहीं किया ये असमर्थता उसके पास कैसे आयी यदि वह गहरे में विचार करे तो पाएंगे या कि उन्होंने अपने आभामंडल और अपने सोचने को तरीक़े को नकारात्मक कर लिया
यदि व्यक्ति अपने सोचने के तरीक़ों को सकारात्मक रखें अपने भाव को सकारात्मक रखें तो जीवन के किसी भी लक्ष्य को बड़ी सफलता से हासिल कर सकता है ।
एनर्जी हिलिंग के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के आभामंडल को उसके सोचने के तरीक़े को बदला जा सकता है, ईश्वर ने ये ऊर्जा सभी को दी है बस थोड़ा जागृत करने की अवश्यकता होती है, थोड़ा मेडिटेशन और थोड़ी ऊर्जा हिलिंग और दुनिया आपको सरल लगने लगेगी
राष्ट्रीय जैन ज्योतिष वास्तु अनुसंधान संगठन के तत्वावधान मे इन्दौर में आयोजित संस्था के शोध कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि श्री आलोक जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि एनर्जी हिलिंग के माध्यम से मानव जीवन की लगभग सभी समस्याओं चाहे वह स्वास्थ , व्यापार,नौकरी की हो या परिवार में सामंजस्य इत्यादि की हो, सभी का हल निकाला जा सकता है
आप जीवन में जितना सकारात्मक होंगे ,आप को उतना सुखद पाएँगे

संगठन के संरक्षक ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद् एम के जैन ने बताया कि राष्ट्रीय जैन ज्योतिष वास्तु अनुसंधान संगठन द्वारा अगस्त माह में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है जिसमे राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली से जैन ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुविद् सम्मिलित होंगे
अनुसंधान एवं शोध कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री देवेन्द्र सिंघई, श्रीमती आभा जैन, मनोज जैन, श्रीमती इन्दु जैन, का सम्मान अंकित जैन एवं आशीष जैन ने किया, कार्यक्रम का संचालन प्रधुम्न जैन ने किया एवं आभार श्रीमती नीलू जैन ने माना।