- उज्जैन, न्यूज़, शहर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा केंद्रीय भेरूगढ़ जेल, उज्जैन में चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन

Spread the love

उज्जैन/ 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, गोरक्ष शक्तिधाम सेवार्थ फाउंडेशन की जिला उज्जैन इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रवीण जोशी एवं उनकी योग्य टीम द्वारा 18 जून से 21 जून तक चार दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में कैदियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के उत्तम निर्माण हेतु फाउंडेशन के प्रबुद्ध एवं कुशल योग गुरु श्री सी. पी. जोशी, राजेश अंधारे एवं कुमारी वर्तिका जी के कुशल योग प्रशिक्षण के अंतर्गत योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जेल में बन्द कैदियों के डिप्रेशन, नकारात्मकता को कैसे दूर कर सकारात्मक भाव एवं सकारात्मक ऊर्जा का भरपूर निर्माण योग द्वारा किया जा सकता है यह बताना मुख्य उद्देश्य है।
18 से 21 जून तक चलने वाले इस योग शिविर में योग से स्वस्थ रहते हुए, सभ्य समाज का हिस्सा एवं जिम्मेदार नागरिक कैसे बना जा सकता है और कैसे योग द्वारा शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर किया जा सकता है ? यह बताने, समझाने और सिखाने का प्रयास किया जावेगा। योगाभ्यास एवं योग को कैदियों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
एक दिवसीय हास्य योग के लिए शैलेंद्र व्यास ‘स्वामी मुस्कराके’ । प्रार्थना के लिए श्रीमती ममता कटारिया, बाली जी और प्रेरक गीत के लिए दीपक सोनी एवं श्रीमती अनामिका सोनी की प्रस्तुति रहेगी।
21 जून 2022 योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भृर्तहरी गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ जी महाराज, वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, विशेष अतिथि न्यायधीश अरविंद कुमार जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होंगे। फाउंडेशन के संस्थापक एवं चेयरमैन योगी शिवनन्दन नाथ जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है जनकल्याण को समर्पित “गोरक्ष शक्ति धाम सेवार्थ फाउंडेशन” द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग के शासकीय बालिका गृह में भी योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
उक्त सभी जानकारी फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा द्वारा दी गई।