- इंदौर, खबर हटके, विडियो, शहर

भगोड़ा भूमाफिया बॉबी छाबड़ा धराया

Spread the love

20 हजार का था इनाम

इंदौर कई दिनों से पुलिस को चकमा देने वाला कुख्यात भू माफिया बाबी आखिर धरा गया। पुलिस ने बॉबी छाबड़ा को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को बॉबी छाबड़ा के खिलाफ अनेक मामलों में तलाश थी। पुलिस प्रशासन ने भगोड़े बॉबी छाबड़ा पर इनामी राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रूपए कर दी थी। प्रदेश सरकार के माफियाराज के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इन दिनों भूमाफिया के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत क ई माफियाओं के साथ बॉबी छाबड़ा के खिलाफ भी शिंकजा कसा गया है। इससे पहले कानूनी विवाद में उलझी आईडीए की आवासीय स्कीम-171 के साथ मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था की जमीन पर बना भूमाफिया बॉबी का अवैध दफ्तर को प्रशासन, नगर निगम के दल ने ध्वस्त कर दिया था। ऑपरेशन क्लीन के तहत पहली कार्रवाई थी। उक्त जमीन का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। जिला प्रशासन बॉबी छाबड़ा से जुड़ी गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के मामलों की पड़ताल कर रहा था। बॉबी द्वारा जिन संस्थाओं में जमीन, भूखंड, सदस्यता और नक्शों की हेराफेरी की गई है, उनके दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। सुत्रों के अनुसार बाबी कई दिनों से फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच ने मुखबिरों के माध्यम से जाल बिछाकर बाबी को गिरफ्तार किया है।