- इंदौर, विडियो, शहर

आपकी मुस्कान जनजागृति समिति की स्मारिका का विमोचन

Spread the love

इंदौर /आपकी मुस्कान जन जागृति समिति का कार्यक्रम  संतोष सभागृह में संपन्न हुआ कार्यक्रम में फैशन शो डांस प्रतियोगिता एक्टिंग समिति के सभी सदस्यों द्वारा परफॉर्मेंस दी गई कार्यक्रम में आपकी मुस्कान जनजागृति समिति की मैगजीन का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के चीफ गेस्ट इंदौर के  सांसद शंकर लालवानी  ZEE टीवी आर्टिस्ट संजीव शर्मा, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा,असीम जिंदल और उनकी पत्नी पूनम जिंदल उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धा मलिक और शालिनी रामानी  ने कि कार्यक्रम का संचालन पीयूष पुरोहित और अलीशा  ने किया सदस्यों ने पिछले 2 महीनों में गरीब बस्तियों में 10 कौशल विकास केंद्र खोले जिनकी रोज़गार गति को बढ़ाने के लिए संस्था ने मैगज़ीन लॉंच कर घरेलू महिलाओं को दिया डॉ ऑफ हैप्पीनेस का खिताब जिसमें माननीय शंकर लालवानी जी,टीवी आर्टिस्ट संजीव शर्मा,मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा,असीम जिंदल और उनकी पत्नी पूनम जिंदल ने संस्था के सभी कलाकारों को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट देके किया सम्मानित,संस्था की क्रियाओं और कार्य को देखते हुए कतनी निवासी सिविल सर्विसेस के छात्र  सुमित तिवारी ने किया संस्था को एक लाख देने का एलान,कार्यक्रम में शौर्य सेल्फ डिफेंस अकादमी से बच्चों ने दिखाया टाएक्वान्दू परफॉरमेंस,तो बच्चों ने दिखाए डांस परफॉरमेंस,कार्यक्रम में विक्लांक भारती को मिला डॉ ऑफ करेज का इनाम तो 74 साल की निर्मला  को मिला डॉ ऑफ कांनफीडेंस का खिताब,अपनी मुस्कान से अलीशा और नम्रता ने जीता डॉ ऑफ लव और हपिनेस का इनाम।
संस्था की सचिव ने अपने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए मोबाइल छोड़ कौशल विकास के माध्यम से रोज़गार पाने के लिए किया प्रेरित।
संस्था की मैगज़ीन का सहयोग करने वरिष्ठ पत्रिकारों की भी टीम ने उठाया लॉन्चिंग का आनंद। कार्यक्रम का आभार आपकी मुस्कान जनजागृति समिति  ने माना।