- उज्जैन, न्यूज़, शहर

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

Spread the love

घोंसला निप्र/भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा में सिर पर कलश लेकर जाती महिलाएं….

गांव में सरकारी स्कूल के पीछे श्रीमद भागवत कथा का शुक्रवार से शुभारंभ किया गया। इसके पहले गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही। यात्रा में शामिल नन्ही बालिकाएं पवित्र कलश सिर पर लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा यादव मोहल्ला, पुराना गांव, रेती घाट, शिव मंदिर,गणेश मंदिर,महाबली चौपाटी, हरिओम कॉलोनी होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। जहां कलश पूजन के साथ कथा प्रारंभ की। पहले दिन कथा वाचक दयाराम शर्मा झांगरा वाले श्रीमद भागवत कथा के महत्व की कथा सुनाई व कहा कि भागवत पाप हरण करने वाली है। कथा के अंत में महेश गोस्वामी ने आरती उतारी एवं प्रसाद वितरण किया गया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।जिसमें शनिदेव एकता ग्रुप साथ रहा।जानकारी कन्हैयालाल जोशी ने दी।