- इंदौर, खेल, शहर

क्रिकेट टूर्नामेंट में पत्रकारों ने लगाए चौके और छक्के

Spread the love

मीडिया सीरीज सेशन 9 का दुसरा दिन

इंदौर। प्रदेश के सबसे बडे पत्रकारों के क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दुसरा दिन था। आज के मैच मे अच्छी फिल्डिंग, बोलिंग के साथ शानदार बैंटिंग नजर आई। सभी टीमे भारी रही। कल अगि्बाण के बने 147 के विशाल स्कोर को कोई टच नहीं कर पाए। हालाकि आज पत्रकारों ने खुब चौके और छक्के लगाए। अच्छी बोलिंग और फिल्डिंग ने भी टीम को जीत हासिल करवाई। आज भी 4 टीमों के मैच रखे गए। खिलाड़ियों ने फिल्डिंग के साथ शानदार रन बनाकर जीत हासिल करवाई।खंडवा रोड युनिवर्सिटी के मैदान मे हो रहे मैच को देखने के लिए आज अतिथि के रूप मे डीआईजी रूचीवर्धन मिश्र, पूर्व सदस्य लोकसेवा आयोग शोभाताई पेठेनकर, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, भरत भाई, राजेश चौकसे उपस्थित थे। सभी ने मीडिया सीरीज की तारीफ की। मधु वर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ मानसिक लाभ भी मिलता है। जीवन में खेल का बहुत महत्व है। इस अवसर पर डीआईजी मिश्र ने भी मैदान में बल्लेबाजी की। कल पुलिस प्रशासन और पत्रकार एकादश का मैच देखने को मिलेगा।
आयोजक दीपक कर्दम ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से हम क्रिकेट सीरीज का आयोजन करते आ रहे है। आज के मैच मे सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। 6 ओवर का यह मैच रखा गया है।इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी,आजतक के भुवनेश जी,प्रदीप जोशी, अशोक समन,प्रमोद धवाडे,ललीत शर्मा, राजकुमार वर्मा,बंटी गुजाल, रामक्रष्ण मुले, संतोष पाटीदार, संजय त्रिपाठी, सुधाकर सिंह, सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।