- न्यूज़

शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल जरुरी-अब्दुल समीर

Spread the love

छतरपुर/छतरपुर शहर से 4 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पठापुर में पठापुर क्रिकेट कमेटी जिसमें मोतीलाल अहिरवार उर्फएमएल,सुनील,अशोक,अरविन्द, ओमप्रकाश व तिरेन्द्र अहिरवार के नाम शामिल है के सहयोग से भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है।जिसमें शहर तथा ग्रामीण इलाकों से आयी टीमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।आयोजक मोतीलाल अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 4 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रूप पधारे कांग्रेस नेता अब्दुल समीर भैया उर्फ ठेकेदार द्वारा फीता काटकर किया गया।उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें इस आधुनिक तनावभरी दौड़ में शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों में बढ़-चढ़ भाग लेना चाहिए।वहीं खेलों से भाईचारे का विकास भी होता है।
टूर्नामेंट का पहला मैच जेपी जगुआर और छतरपुर स्टार टीमों के बीच खेला गया।इस रोमांचक मुकाबले में छतरपुर स्टार ने जेपी जगुआर को एक रन से हराते हुए खिताब अपने नाम किया।इस मुकाबले का मेन आॅफ दी मैच जेपी जगुआर की टीम की ओर से कपिल को दिया गया ।
– *छतरपुर से मदन साहू की रिपोर्ट।*