- न्यूज़

एनसीसी कैम्प में ड्रिल और तम्बू लगाने की हुई प्रतियोगिता

Spread the love

छतरपुर/25 एमपी एनसीसी बटालियन छतरपुर द्वारा गौरइया स्थित श्री कृष्णा आईटीआई काॅलेज में 1 नवंबर से दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सत्रह एनसीसी कैम्प चलाया जा रहा है।जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 500 एनसीसी कैडिट व ए एन ओ शामिल हुए है।
कैम्प का सफल संचालन कर रहे बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने बताया कि कैम्प के सातवें दिन कैडिटों के बीच ड्रिल तथा छात्र कैडिटो के बीच कम से कम समय में तंबू लगाने की प्रतियोगिता कराई गई।इसमें कैडिटों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।कैडिटों को प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
कैम्प के दौरान कैडिटों को विभिन्न प्रशिक्षण देने में पी आई स्टाफ सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय, लेफ्टिनेंट कर्नल काला सिंह विर्क,सूबेदार हेमबहादुर पुन, सूबेदार जगतार सिंह, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, नायब सूबेदार उमेद सिंह, बी एच एम मदन लाल, सी एच एम संजय कुमार, हवलदार रामकिशन, हवलदार गुरमुख सिंह, हवलदार मिट्ठू सिंह, हवलदार रंजीत सिंह, हवलदार ईश्वर सिंह,ए एन ओ तथा सीनियर कैडिट सराहनीय योगदान दे रहे हैं।