- न्यूज़

संभागीय युवा उत्सव का समापन कल 7 नवम्बर को

Spread the love

*कमिश्नर श्री शर्मा व आईजी श्री सक्सेना होंगे अतिथि*
*प्रथम आए प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में करेंगे शिरकत*

छतरपुर/मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संभागीय युवा उत्सव का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज 7 नवम्बर को सायं साढ़े 4 बजे महाराजा कॉलेज, छतरपुर के शताब्दी हाल परिसर में गरिमा तथा भव्यता के साथ आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर संभागायुक्त आनंद शर्मा,विशिष्ट अतिथि के रूप में आईजी सतीश चंद्र सक्सेना एवं जिला कलेक्टर मोहित बुंदस होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति टीआर थापक करेंगे।युवा उत्सव के दूसरे दिन 6 नवम्बर को प्रातः11 बजे सांसद वीरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी अपनी सर्वोत्तम प्रस्तुति दें और राज्य स्तर पर जीत कर राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने दिल्ली आएं।वे वहां उन्हें संसद भवन दिखाने के साथ साथ अपने यहां उनके साथ भोजन भी करेंगे।इस अवसर पर कुलपति डॉ टीआर थापक, रजिस्ट्रार डॉ पीके पटेरिया, लोकपाल डॉ के एस तिवारी,प्राचार्य डॉ एलएल कोरी, युवा उत्सव प्रभारी डॉ ममता बाजपेयी एवं सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक उपस्थित रहे।
आयोजन के प्रचार- प्रसार प्रभारी डॉ सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि संभागीय युवा उत्सव के दूसरे दिन 6 नवम्बर को डॉ एस के छारी के संयोजन में पोस्टर निर्माण व कार्टूनिंग, डॉ जीपी सिंह के संयोजन में प्रश्न मंच ,डॉ बीपी सिंह गौर के संयोजन में वकृतता(भाषण),डॉ ओपी अरजरिया के संयोजन में वादविवाद स्पर्धा संपन्न हुई।इसी दिन डॉ अमिता अरजरिया के संयोजन में एकांकी, डॉ अर्चना चौहान के संयोजन में स्किट एवं डॉ एस पी जैन के संयोजन एवं संचालन में मिमिक्री तथा मूक अभिनय स्पर्धा आयोजित हुई।
आज युवा उत्सव के आखिरी दिन 7 नवम्बर को प्रो एस के छारी के संयोजन में स्पॉट पेंटिंग,डॉ मंजूषा सक्सेना के संयोजन में कोलाज, डॉ एसडी चतुर्वेदी के संयोजन में एकल वादन परकुशन एवं एकल वादन नानपरकुशन तथा डॉ जेपी शाक्य के संयोजन में एकल नृत्य तथा समूह नृत्य स्पर्धाएं सम्पन्न होंगी।
उल्लेखनीय है कि इस वृहद आयोजन की सफलतापूर्ण तैयारी के लिए एक मुख्य आयोजन समिति युवा उत्सव प्रभारी डॉ ममता बाजपेयी के संयोजन में सक्रियता के साथ जुटी रहती है।इस समिति में डॉ अर्चना शर्मा, डॉ प्रभा अग्रवाल,डॉ रेखा शुक्ला, डॉ ऊषा अग्रवाल,डॉ शीला नायक, डॉ विभा वासुदेव,प्रो चित्रलेखा अवस्थी, डॉ विनोद सुनार, राजाराम सेन,श्रीमती प्रियंका पाठक,श्रीमती पूनम सोनी,श्रीमती शबनम खातून, राजीव सिंह परिहार, अनिल श्रीवास एवं तुलाराम अहिरवार सम्मिलित हैं।इसके साथ ही विश्वविद्यालय एवं महाराजा कॉलेज की के टीमें अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रही हैं।