- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य, शहर

मदन मोहन मंदिर मुंबई ट्रस्ट की जमीन पर उन्हेल में नगर पंचायत ने जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए किया निर्माण कार्य

Spread the love

*उन्हेल नगर पंचायत का कारनामा जगजाहिर

*अस्थाई बस स्टैंड संचालन के लिए ली गई जमीन पर बना दी गई दुकाने

उज्जैन/ जिले की उन्हेल तहसील की नगर पंचायत इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। नगर पंचायत के द्वारा किए जा रहे कारनामों की वजह से जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना तो हो ही रही है साथ ही साथ मंदिर ट्रस्ट को दान में प्राप्त जमीन को हड़पने का भी प्रयास किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंची है और उनके द्वारा अवैध निर्माण को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी से पूछताछ की जा रही है लेकिन गोलमाल करने में माहीर पंचायत के अधिकारी विधायक की सहमति से उक्त निर्माण की बात कह कर बचने का प्रयास कर रहे हैं। दैनिक राजनीतिक क्रांति के द्वारा इस पूरे मामले की छानबीन कर शीघ्र ही जनहित में विस्तृत समाचार प्रकाशित किया जाएगा।
श्री मदन मोहन ट्रस्ट मुंबई की एक जमीन उन्हेल में है। उक्त जमीन पर वर्ष 2017 में जिला कलेक्टर के आदेश पर मुंबई के ट्रस्ट से अस्थाई बस स्टैंड बनाने के लिए जमीन मांगी गई थी जिसमें जिला कलेक्टर की ओर से स्पष्ट निर्देशित किया गया था कि केवल अस्थाई बस स्टैंड संचालित किया जाएगा तथा यहां पर किसी भी प्रकार का पक्का और स्थाई निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा लेकिन वर्ष 2025 में नगर पंचायत के द्वारा जिला कलेक्टर के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त जमीन पर एक बड़ा व्यवसाय कंपलेक्स बनाने का कार्य आरंभ किया गया जो कि लगभग पूर्ण हो चुका है। क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा मंदिर ट्रस्ट की युक्त दान में प्राप्त जमीन पर नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर मुंबई ट्रस्ट को भी अवगत कराया गया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिला कलेक्टर का ध्यान भी इस और आकृष्ट करवाया गया है। जिला कलेक्टर को दिए गए प्रतिवेदन में नागरिकों ने उनके पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा दिए गए आदेश की कॉपी भी संलग्न की गई है वही इस मामले में जब तहसीलदार और एसडीओपी एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत की गई तो वह स्पष्टीकरण नगर पंचायत के अधिकारी से नहीं ले पाए।
इस संबंध में उन्हेल से जुड़े हमारे सूत्र बताते हैं कि नगर पंचायत के अधिकारी को क्षेत्र के विधायक का समर्थन प्राप्त है और उनके इशारे पर ही मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर उक्त दुकानों का बड़ा कंपलेक्स बनाया जा रहा है। लगभग 24 दुकान यहां पर बनाई गई है जिनकी बिक्री मनमाने तरीके से की जाएगी और अधिकारी सहित अन्य लोग इसका लाभ उठाएंगे।