इंदौर/थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश थैलसीमिया वेलफेयर सोसायटी आगे आई है। मध्य प्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा थैलेसीमिया मुक्त प्रदेश बनाने के लिए नया अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान को नाम दिया है “आओ बनाएं थैलेसीमिया मुक्त प्रदेश मिशन”। जिसका शुभारंभ 11 अगस्त रविवार को शाम 4:00 बजे अभय प्रशाल स्थित होलकर ज्ञान मंडपम पर होगा। जिसमें कई जाने-माने थैलेसीमिया विशेषज्ञ और समाजसेवी शिरकत करेंगे। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा सचिव वंदना शर्मा और कार्यक्रम संयोजक हेमलता अजमेरा ने आरएनटी मार्ग स्थित एक होटल में जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन में लायंस क्लब ऑफ गौरव, लायंस क्लब आफ अर्पण, लायंस क्लब ऑफ अहिल्या, मारवाड़ी ग्रुप सहित कई समाजसेवी और सामाजिक संगठन भी सहयोगी के रूप में शामिल रहेंगे। सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा और उपाध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि थैलेसीमिया जानलेवा बीमारी है और एक बार जो इसकी चपेट में आ जाता है, उसे बचाया जाना असंभव नहीं तो मुश्किल जरूर है। पूरी दुनिया में डेढ़ करोड़ लोग थैलेसीमिया से पीड़ित हैं जबकि 24 करोड़ लोग इस के वाहक हैं। इसमें से 2% लोग भारत में हैं। इस रोग को बढ़ने से रोकने का उपाय जागरूकता है। पिछले 28 सालों से थैलासीमिया वेलफेयर सोसायटी जागरूकता के लिए सेमिनार शिविर, संगोष्ठी आदि के आयोजन कर रही है मगर अभी लोगों में जागरूकता की कमी है उसका भाव है। लिहाजा इस मिशन को इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि जन जागरूकता फैले और थैलेसीमिया से बचाया जा सके। सचिव वंदना शर्मा और कार्यक्रम से संयोजक हेमलता अजमेरा ने बताया कि मिशन के तहत युवाओं में जागरूकता लाने के लिए सतत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी द्वारा कॉलेजों में सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। शहर में चलचित्र के माध्यम से थैलेसीमिया बचाव के लिए जागरूकता के निरंतर कार्यक्रम किए जाएंगे। चंद्रशेखर शर्मा ने बताया थैलेसीमिया के खिलाफ सोसायटी के जागरूकता अभियान को मध्य प्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपाशंकर शुक्ला द्वारा पिछले 25 वर्षों से सतत सहयोग मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिलता रहा है। इसी के साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी इस अभियान से जुड़े हैं। प्रदेश में इस रूप की पहचान कराने और जागरूकता फैलाने में मीडिया संस्थानों, न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों ने भी अहम भूमिका निभाई है। इन सब के सहयोग से ही सोसायटी द्वारा मध्य प्रदेश में भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर थैलेसीमिया परियोजना बनवाने में कामयाब हुई है। हालांकि सरकारी अफसरों की लालफीताशाही और लापरवाही के चलते योजना का लाभ मध्य प्रदेश के 30000 थैलेसीमिया पीड़ितों को नहीं मिल पाया है ।सोसायटी द्वारा पीड़ितों को लाभ दिलाने के लिए परियोजना को सही तरीके से क्रियान्वित करने के लिए प्रयासरत है। चंद्रशेखर शर्मा वंदना शर्मा कार्यक्रम संयोजक हेमलता अजमेरा, लायंस क्लब आफ गौरव के अध्यक्ष शांता चौरड़िया, लायंस क्लब आफ अर्पण की मणि जोशी, लायंस क्लब अहिल्या की श्वेता खनूजा, मारवाड़ी सखी, ग्रुप की मधु आचार्य आदि ने इंदौर मध्यप्रदेश के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय के संचालकों और कुलपतियों से आग्रह किया है कि वह अपने संस्थानों में सोसायटी के माध्यम से जागरूकता सेमिनार का आयोजन कर युवाओं में जागरूकता फैलाने में सहयोगी बने।इस मौके पर सोसायटी के मार्गदर्शक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ एसएस दहिया विशेष रूप से मौजूद थे
डॉ. मेहता खेलों इंडिया यूथ गेम्स के लिए अंपायर मनोनीत
January 20, 2024उज्जैन/ विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की सूची में शामिल एवं शीर्षस्थ...
विक्रम की बास्केटबॉल टीम उदयपुर में खेलेगी
December 9, 2022मध्यप्रदेश की चार्वी मेहता शतरंज की राष्ट्रीय चैंपियन बनी
December 6, 2022होटल अंबिका एलिट में स्टाइलिश एग्जीबिशन 22 जुलाई तक
July 21, 2022https://youtu.be/NJ4_XCJkm6E शहर के मध्य होटल अंबिका एलाइट में स्टाइलिशा एजुकेशन...
मैग्निफिसेंट एमपी में देश की नामी कंपनियां होगी शामिल…
October 14, 2019लाइफस्टाइल
आपरेशन सिंदूर की सफलता पर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई
May 24, 2025पीपलरावां। सैनिकों के साहस व शौर्य के प्रति नतमस्तक देशवासी...