- उज्जैन, न्यूज़, शहर

प्राणघातक हमले को लेकर जैन समाज में आक्रोश, घायल अस्पताल में भर्ती, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

उज्जैन/ डाबरी पीठा एक युवक पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की शाम उस पर तब जानलेवा हमला कर दिया जब वह अपने घर के समीप ही बैठा हुआ था। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खारा कुआं पुलिस से जानकारी के अनुसार घायल घायल युवक का नाम अंशुल जैन है।वह डाबरी पीठा में रहता है शुक्रवार की शाम जब वह अपने घर के पास बैठा हुआ था तभी शुभम भांजे नामक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। अंशुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की घटना के बाद लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है और हमलावर को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।बताया जा रहा है कि हमलावर युवक नशे का आदी है और उसका आपराधिक रिकार्ड भी है। बहरहाल खाराकुआं थाना पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में जांच कर यह पता लगा रही है कि शुभम ने अंशुल पर किन कारणों के चलते यह प्राणघातक हमला किया है