- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन में बारिश के लिए बोहरा समाज ने मांगी दुआएं

Spread the love

उज्जैन /बौहरा समाज के लोगों ने अच्‍छी बारिश के लिए रविवार को सुबह मजार ए नज़मी पहोच कर ज़ियारत कि ओर दुआ मांगी बाद ईसाक भाई साहब के सदारत में मजार ए नज़मी से 12 बजे चल समारोह निकाला गया। खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने बताया कि समाज के लोग चल समारोह में दुआ पढ़ते हुए चल रहे थे। जो कमरी मार्ग से होता हुआ जमात बाग पहुंचा वहां पर आमिल साहब ने जैनी मस्जिद पर नमाज अदा करते हुए दुआ मांगी। इस दौरान समाज के पीआरओ शेख अली असग़र भाई मोइयादी, शेख इस्माइल भाई बड़वाहवाला, शेख वकार भाई बादशाह,अब्दुल भाई अक्कड़ वाला, अली अकबर भाई आदि बोहरा समाज के लोग उपस्थित हुए।