इंदौर। शहर में विरोध खरने का अनोखा तरीका देखने को मिला।मामला कृषि महाविद्यालय के छात्रों का है। छात्रों ने बेरोजगारी के खिलाफ अपने कॉलेज सेे कलेक्टर कार्यालय तक अर्धनग्न होकर मार्च निकाला। उन्होंने रिक्त हुए पदों को भरने की मांग करते हुए अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।मालूम हो कि यह छात्र 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए है। मार्च के दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि पूर्व और वर्तमान सरकार ने छात्रों के पास आउट होने के बाद भी रिक्त पदों को नहीं भरा, जिससे वे ड्रीगी एमएससी करने के बाद भी भटकने को मजबूर है।कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों का कहना है कि सरकार की और से कोई भी व्यक्ति हमसे मिलने नहीं आया। कृषि क्षेत्र में रुकी हुई पोस्ट और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में हम 11 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं।