- ज्योतिष, धार्मिक

आपके लग्न अनुसार इन वस्तुओं को भोजन मै शामिल करें

Spread the love

????ज्योतिष वास्तु और संस्कार ????
????sunday special ????

????आपके लग्न अनुसार इन वस्तुओं को ????

भोजन मै शामिल करें ????
????????????????????????????

दोस्तों,

???? आपने कभी कोई समस्या आने पर किसी ज्योतिष से सलाह जरूर ली होगी, उसने कोई रत्न पहनाया होगा। पर किसी ज्योतिष ने यह नही बताया होगा की आप अपने स्वस्थ हेतु इस भोजन या फल का सेवन करे, इसके भोजन मै लेने से आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा ,या इस फल का दान करे,इस अनाज को गरीब को बांटे ।जन्म पत्रिका का लग्न महत्वपूर्ण होता है, जो बदलते रहता है। अक्सर हम लग्न अनुसार रत्न पहनाकर जातक को मजबूत बनाते है । यदि हम उसे उसके लग्न अनुसार भोजन की सलाह दे तो ऐसी स्थिति मै उसे और बल मिल सकता है, तो आज ज्योतिष वास्तु संस्कार मे मै नवीन सांखला आपके लिये विशेष प्रस्तुति मै लाया हूँ
????आपके लग्न अनुसार आप किन फलों और अनाज का सेवन करे ।

???? यंहा एक बात और समझाना चाहूँगा की आप लग्न के साथ लग्न के मित्र ग्रहो के फल या अनाज का भी सेवन कर शक्ति और बल पा सकते हो,जैसे मेष लग्न हेतु सिंह, धनु,कर्क मित्र की वस्तुओ का सेवन कर सकते हो ।

मेष और वृश्चिक लग्न के जातक
????????????????????????????????????

????मेष लग्न और वृश्चिक लग्न का स्वामी
मंगल होता है ।लाल रंग का यह ग्रह अग्नि तत्व तथा तीखे व चटपटे रस का स्वामी हैं जो शरीर मे ऊर्जा,रक्त,पराक्रम एवं उत्साह प्रदान करता है इसे कुंडली के तीसरे व छठे भाव का कारक माना गया हैं ।इसकी अनुकूलता के लिए मसूर की दाल,अनार,गाजर,चौलाई,चुकंदर,टमाटर चाय,गुड,अनार,कॉफी,लाल सरसो आदि का प्रयोग करना चाहिए |

वृषभ और तुला लग्न????
????????????????????????????????

वृषभ और तुला लग्न का स्वामी
शुक्र होता है ।सफ़ेद रंग का यह ग्रह जल तत्व खट्टा रस तथा सुगंधप्रिय होने से हमारे शरीर मे काम जीवन का नियंत्रण करता हैं यह कुंडली मे सप्तम भाव का कारक माना गया हैं इसकी अनुकूलता के लिए खीर,त्रिफला,कमलगट्टे,मुली,मखाने दालचीनी,भीगे बादाम,सफ़ेद मिर्च,सिंघाड़ा अचार व खट्टे फल का सेवन करना चाहिए |

मिथुन और कन्या लग्न????
????????????????????????????

मिथुन और कन्या लग्न का स्वामी
बुध होता है । हरे रंग का यह ग्रह पृथ्वी तत्व व मिश्रित रस प्रधान हैं यह हमारी बुद्धि का प्रतीक होने से हमे बुद्धिमत्ता प्रदान करता हैं कुंडली मे इसे चतुर्थ व दशम भाव का कारक माना गया हैं |इसकी अनुकूलता के लिए इलायची,हरी मूंग की दाल,बथुआ,लौकी,हरा पेठा,मेथी,मटर,मोठ,अमरूद,हरी सब्जिया आदि का सेवन करना चाहिए।

कर्क लग्न का स्वामी????
????????????????????????????

कर्क लग्न का स्वामी चन्द्र ग्रह होता है ।सफ़ेद रंग का ये गृह हमारे शरीर मे हमारे मन व जल का प्रतिनिधित्व करता हैं |कुंडली मे चतुर्थ भाव का कारक होता हैं इसकी अनुकूलता के लिए सभी प्रकार के दूध व दूग्ध पदार्थ,चावल,सफ़ेदतिल,अखरोट, मिश्री आइसक्रीम,दही,मिठाईया आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए|

सिंह लग्न????
????????????????????

सिंह लग्न का स्वामी सूर्य होता है।
सूर्य ग्रह हमारे शरीर मे आरोग्यता,आत्मा,आत्मविश्वास,आँखें व हड्डियों का कारक होता हैं | कुंडली मे सूर्य प्रथम,नवम व दशम भाव का कारक माना जाता हैं सूर्य गुलाबी व सुनहरा रंग लिए हुये अग्नि के रूप मे कटु रस लिए हुये हैं | जिसकी शुभता गेहूं,दलिया,आम,गुड,केसर,तेजपत्ता,खुमानी,खजूर,छुहारा,किशमिश तथा घी आदि का सेवन करने से बढ़ती है |

धनु और मीन लग्न हेतु????
????????????????????????????????

????धनु और मीन लग्न का स्वामी
गुरु होता है ।पीले रंग का यह ग्रह आकाश तत्व व मीठे रस का कारक हैं जो हमारे शरीर मे गुर्दो व लीवर का प्रतिनिधित्व करता हैं कुंडली मे इसे दूसरे,पांचवे,नवे,तथा एकादश भाव भाव का कारक माना जाता हैं |इस ग्रह की अनुकूलता के लिए पपीता,मेथीदाना,शकरकंद,अदरक, चना,चनेदाल,सीताफल,संतरा,बेसन,मक्का,हल्दी,केला,सेंधा नमक तथा पीले फलो का सेवन करना चाहिए |

मकर और कुम्भ लग्न????
????????????????????????????

????मकर और कुम्भ लग्न का स्वामी
शनि हैं।काले व नीले रंग का यह ग्रह वायु तत्व व कसैले रस का अधिपति हैं जो हमारे शरीर मे कमर,पैर व स्नायु मण्डल का प्रतिनिधित्व करता हैं कुंडली मे इसे छठे,आठवे व बारहवे भाव का कारक माना जाता हैं|इसकी अनुकूलता के लिए काली उड़द,कुलथी,सरसों या तिल का तेल,काली मिर्च,जामुन,मंडवे का आटा,कालेअंगूर,मुनक्का,गुलकंद, अलसी,लौंग,काले नमक आदि का सेवन करना चाहिए |

????तो अब आप समझ ही गए होंगे की लग्न को मजबूत करने के साथ ही स्वस्थ को कैसे बेहतर बनाये । अब आपके पास एक समस्या आयगी की हम कैसे जाने की हमारा लग्न क्या है, हमारे लग्न के मित्र क्या है, तो जन्म कुंडली आपके पास होगी, आसपास किसी ज्योतिष के पास जाकर सलाह लीजिये । वरना आपके लग्न के मित्र कौन है इस विषय पर कल मेसेज करता हूँ ।

???? क्या आप जानते हो की किस लग्न के जातक को किस रंग के कपड़े नही पहनना चाहिए ? सिंह लग्न वाले जातक यदि काले नीले कपड़े पहनते है तो क्या समस्या आ सकती है? क्या रंगो का असर हमारे जीवन पर पढ़ता है । जुड़े रहे हमसे ।

????????नवीन सांखला ????????
????9827254555 ????

????????????✡????????✡????