- उज्जैन, न्यूज़, शहर

संत श्री गाडगे महाराज की प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

उज्जैन/ रजक समाज उज्जैन द्वारा सदावल रोड पर संत श्री गाडगे आश्रम का निर्माण किया गया जिसमें संत श्री की प्रतिमा का लोकार्पण अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष परम श्रद्धेय महंत श्री रवींद्र पुरी जी महाराज एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रूप में उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन जी कालूखेड़ा थे एवं उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश जी टटवाल सम्मिलित हुए साथ ही उज्जैन नगर पालिका अध्यक्ष बहन कलावती यादव एवं भाजपा के पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता परम श्रद्धेय डॉक्टर सत्यनारायण जी जटिया के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा धाम आश्रम के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुधीर भाई गोयल वरिष्ठ समाजसेवी एवं खालसा पंथ के उज्जैन अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह जी अरोरा, सिंहस्थ विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक सद्भाव के प्रांतीय सहसंयोजक एवं माधव सेवा न्यास के सचिव श्री विपिन जी आर्य मुख्य रूप से सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरबिया रजक समाज के अध्यक्ष शंकर मांगीलाल जी परमार ने की साथी इस कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण मंदिर मालवीय रजक 84 पंचायत प्रभारी हितेश मालवीय, प्रधानमंत्री श्री श्याम जी साकोनिया कार्यकारी अध्यक्ष श्री चंदू पहलवान कोषाध्यक्ष राजेश जी नारोलिया व्यवस्थापक रामजीलाल खालोटिया मालवीय रजक उज्जैन पंच अध्यक्ष नीलेश जी बिलोदिया गोपाल जी खेत्रा सतीश जी महेश जी
उपाध्यक्ष यशवंत जी नारोलिया आदि सम्मिलित हुए
कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री रविंद्र जी पुरी ने कहा है की संत श्री गाडगे के महाराज ने सदैव जनकल्याण के कार्य किए हैं एवं भजन कीर्तन एवं स्वच्छता का कार्य किया है और समाज को एक माला में पिरोने का काम किया है तथा सभी समाज जन एकता के सूत्र में बंध कर संत श्री के बताएं रास्ते पर चले इस अवसर पर श्री श्री 1008 अन्नपूर्णा जी महाराज ने कहा कि संत श्री ने भजन कीर्तन के माध्यम से स्वच्छता का कार्य किया एवं लोगों को शिक्षित बनाने जैसे महान कार्य किया एवं समाज के लोगों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे कार्य करना चाहिए
इस कार्यक्रम में प्रतिमा का दान के रूप में श्री मालवीय रजक 84 पंचायत के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व श्री बाबूलाल जी नारोलिया जी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र यशवंत जी मुकेश जी अशोक जी नारोलिया द्वारा भेंट की गई
पुरबिया रजक समाज अध्यक्ष शंकर जी परमार एवं पूरी टीम द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के करने पर श्री सत्यनारायण मंदिर मालवीय रजक 84 पंचायत एवं श्री मालवीय रजक जनकल्याण सेवा समिति उज्जैन पंच की ओर से पूरी टीम का स्वागत सम्मान किया गया
एवं मूर्ति दानदाता श्री यशवंत जी नारोलिया द्वारा अध्यक्ष शंकर जी परमार एवं वरिष्ठ समाजसेवी संयोजक श्री आनंदीलाल जी सोलंकी का साफा बनाकर स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में समिति के मुख्य रूप से संरक्षक मांगीलाल जी बागी महासचिव संतोष बागी सचिव राजेंद्र राठौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी उपाध्यक्ष मनोज बागी मीडिया प्रभारी रत्नेश परमार संयोजक आनंदीलाल जी सोलंकी मुकेश गोड राजेंद्र बागी मुकेश परमार पवन गोड संजय मदनपुरिया किशोर बागी संजय गौड़ धर्मेंद्र परमार राजेंद्र सोलंकी राजेश बाथली मनोज बागी रितेश गोड निखिल बाथलिया आदि मुख्य रूप से सम्मिलित से थे आभार श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के प्रभारी हितेश मालवीय ने व्यक्त किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी रत्नेश परमार नेदी