उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका मे आम नागरिकों के साथ है प्रदेश मैं बदलाव के नाम पर चौमुखी विकास नहीं बल्कि चौमुखी लूट चल रही है बिजली वितरण व्यवस्था फेल हो गई है बिजली बिलो में धांधली चल रही है अतिवृष्टि से भयंकर रूप से किसानों का नुकसान मैं संवेदना की जगह बदलाव के नाम पर ना तो किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है नाही फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है फसल बीमा कंपनियों से मिलकर धांधली की जा रही है प्रदेश के शहरों एवं देहाती इलाकों से जुड़ने वाले मार्गो की हालत खस्ता हो चली है उसकी मरम्मत के लिए सरकार के पास कोई प्रबंध व्यवस्था नहीं है शासकीय कर्मचारियों और विभागों में धना भाव के नाम पर बदलाव से कर्मचारी एवं अधिकारियों में रोष है भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं पॉलिटिकल फीडबैक प्रतिक्रिया विभाग के संभागीय प्रभारी सुरेन्द्र सांखला ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के लिए बनाई गई योजनाओं को सरकार ने बदलाव के नाम पर क्रमबद्ध बंद कर गरीब एवं मध्यम मर्जी लोगों के साथ छल किया है भाजपा मध्यप्रदेश में विरोध कर सरकार की विफलताओं को जनता के सहयोग से आंदोलन कर रही है 4 नवंबर को प्रदेश भर के जिलों में भाजपा प्रदर्शन कर रोष प्रकट करेंगे सुरेन्द्र सांखला ने यह भी कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में हार के डर से बदलाव के नाम पर कांग्रेश उल्टे निर्णय जनता पर थोप रही है मध्यप्रदेश में 1600000 हस्ताक्षर कर लोगों ने सरकार के निर्णय को गलत बताया है यूरिया और अन्य रसायनिक खाद की कमी से किसान परेशान हो रहा है लेकिन जनप्रतिनिधि मंत्री अपने विभागों की कमियों को दूर करने की बजाय बदलाव बता रहे हैं सुरेन्द्र सांखला ने 4 नवंबर को उज्जैन में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में तरणताल चौराहे से निकलने वाले प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बदलाव के नाम पर बदनाम सरकार को जगाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है
डॉ. मेहता खेलों इंडिया यूथ गेम्स के लिए अंपायर मनोनीत
January 20, 2024उज्जैन/ विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की सूची में शामिल एवं शीर्षस्थ...
विक्रम की बास्केटबॉल टीम उदयपुर में खेलेगी
December 9, 2022मध्यप्रदेश की चार्वी मेहता शतरंज की राष्ट्रीय चैंपियन बनी
December 6, 2022होटल अंबिका एलिट में स्टाइलिश एग्जीबिशन 22 जुलाई तक
July 21, 2022https://youtu.be/NJ4_XCJkm6E शहर के मध्य होटल अंबिका एलाइट में स्टाइलिशा एजुकेशन...
मैग्निफिसेंट एमपी में देश की नामी कंपनियां होगी शामिल…
October 14, 2019लाइफस्टाइल
सरकार मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है -पूर्व जनरल श्रीवास्तव
May 25, 2025उज्जैन/ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के द्वारा सेना...