- इंदौर, न्यूज़, विडियो, शहर

अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वारा स्वर्गीय गोविन्द बदरुका की स्मृति में 21 वा सायकिल वितरण किया गया

Spread the love

इंदौर/ अग्रसैन सोशल ग्रुप द्वरा स्वर्गीय गोविन्द बद्रुका की स्मृति में 21 वा सायकिल वितरण गरिमामय वातावरण में अखण्ड धाम आश्रम एरोड्रम रोड पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महामंडलेश्वर चेतन स्वरूप स्वामी, श्रीमति आशा कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचन्द गोयल विशाल बद्रुका पवन बद्रुका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर महामंडलेश्वर चेतन स्वरूप ने कहा की सायकिल से बालिकाओं को शिक्षा में मदद तो मिलेगी ही साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर होने में भी मदद मिलेगी।
ग्रुप समन्वयक राजेश गर्ग, संचालक शिव जिन्दल, अध्यक्ष एस आर गुप्ता ने बताया की प्रतिवर्ष गोयल परमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से 50 से अधिक बालिकाओं को शैक्षणिक आवागमन हेतू सायकल प्रदान की जाती है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर महाराजा अग्रसैन जी का चित्र पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्वर्गीय गोविन्द बद्रुका के चित्र पर पुशष्पंजली अर्पित कर उनके कार्यो को याद किया गया। अतिथि स्वागत राजकुमार बंसल ,गोपाल गर्ग ,वर्षा बंसल ,कमलेश मित्तल राजेश अग्रवाल ,संजय मंगल, विजय गर्ग एवं गोविन्द सिंघल ने किया। कार्यक्रम में होनहार बालिकाओं ने अपने संस्मरण भी सुनाए और बताया की कैसे उन्होनें स्कूलों में मेरिट में स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर न्यायाधीश सत्येंद्र जोशी , वरिष्ठ समाजसेवी विजय गोयल, टीकम गर्ग ,विष्णु बिंदल, जगदीश गोयल बाबाश्री, गणेश गोयल, श्याम अग्रवाल ,महेश गोयन ,श्रीमति कृष्णा गोयल, शशि गर्ग, सविता जिन्दल ,किरण मंगल आदि भी उपस्थित थे।
सभी अतिथियों को फलदार पेड़ पौधे देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद गोयल ने किया आभार राजू बंसल ने माना।